बसबा धाम गांव में दो दिवसीय सर्वधर्म होली मिलन समारोह का आयोजन

मधुबनी- 08 मार्च। अंधराठाढ़ी प्रखण्ड क्षेत्र के बसवा धाम गांव में मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय सर्व धर्म होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मिलन समारोह के दौरान पूजा,हवन,भंडारा,सामूहिक भोज,रंग अबीर का आदान प्रदान ,फाग गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए । साधु भंडारा और सामूहिक भोज में विभिन्न धर्म और पंथों के हज़ारों साधु संतों एवं अन्य लोगों ने भाग लिया था। राहुल यादव इन कार्यक्रमो के आयोजक थे।उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी होली मिलन दिवस के पहले  गांव पंचायत में अष्टयाम,बृक्षारोपण,स्टेशनरी और वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए थे।  उन्होंने बताया कि वे अपनी माता ललिता यादव और  पिता डॉ  रास लाल यादव की।प्ररेणा  आशीर्वाद  मार्गदर्शन,नेतृत्व,पत्नी चारु यादव  एवं अपने छोटे भाई श्री रोहित यादव सहित परिवार के सभी सदस्यों के  सहयोग से अपने गांव पंचायत में बिगत कई वर्षों से सामाजिक, शैक्षणिक ,सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक आदि उत्थान और रोजगार सृजन आदि गतिविधिया चलाते रहते है। जिस गांव समाज ने उन्हें इतना कुछ दिया उनके लिए भी यथा शक्ति करना धर्म और फर्ज है।   

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!