मोतिहारी- 07अक्टूबर। जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन आज प्रशांत किशोर पश्चिम चंपारण जिले जमुनिया,डुमरापुर व धनौजी गांव होते हुए मैनाटांड पहुंचे पहुंची।जहां उन्होने लोगो से जन संवाद करते हुए लालू के परिवारवाद पर जमकर तंज कसा। उन्होने परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उप-मुख्यमंत्री है, अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी?” साथ ही उन्होंने पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि 6 महीने से 1 साल के भीतर वैसे सभी युवाओं को बिहार वापस लाने का प्रयास करेंगे जो रोजगार के अभाव में परिवार से दूर रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं। प्रशांत किशोर की पदयात्रा यहां से पिपरा होते हुए बजरा पंचायत पहुंची जहां उन्होने दो छोटी छोटी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अभी कोई चुनाव नहीं है, मैंने अपना घर परिवार छोड़कर बिहार के गांव-गांव में पैदल चलना शुरू किया है और संकल्प लिया है कि बिहार के सारे गांव-पंचायत में पैदल चल कर जाऊंगा। वोट मांगने के लिए नहीं बल्कि यह बताने के लिए कि जिनको आज तक आप लोग वोट देते हुए आए हैं उन्होंने आपकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया है। गरीबी है ,महंगाई है ,स्वास्थ्य नहीं है, शिक्षा नहीं है, अगर आप अपने और अपने बच्चों की भविष्य की चिंता नहीं करेंगे तो कौन करेगा? प्रशांत किशोर पदयात्रियों के साथ आज रात्रि विश्राम मैनाटांड के डमरापुर पंचायत मे करेगे।