
ताज़ा ख़बरें
प्रधान पति समेत दो की डेंगू बुखार से मौत, परिवारों में मचा कोहराम
मुरादाबाद- 09 नवम्बर। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के कुंदरकी ब्लॉक के दो गांवों में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के कुंदरकी ब्लॉक के गांव सुनारी की ग्राम प्रधान तनवी यादव के पति नरेंद्र सिंह यादव की डेंगू बुखार से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेंद्र को तीन दिन पहले तेज बुखार आया था। निजी चिकित्सकों ने डेंगू बुखार से पीड़ित बताया तो बुधवार को मुरादाबाद के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा कुंदरकी के गांव हरियाना में तेज बुखार से पीड़ित महिला शहाना की मौत हो गई। क्षेत्र में बुखार पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान पति के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लग रहा।



