मोरीगांव (असम), 24 जुलाई। मोरीगांव जिला के मैराबारी गांव के चार युवकों पर एक युवती के साथ मिलकर पोर्न वीडियो फिल्म बनाने का मामला सामने आया है। पोर्न वीडियो के संबंध में महिला क्लब की अध्यक्ष मिसिरा बेगम ने बताया कि जिला के मैराबारी लेंरीबरी गांव के चार युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर मैराबारी के निकट ब्रह्मपुत्र नद में पोर्न वीडियो बनाया।
चारों युवक पहले युवती को नाव के जरिए ब्रह्मपुत्र नद में ले गए। नाव में ही युवती के साथ अश्लील हरकत का वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसके बाद युवती को नग्न कर ब्रह्मपुत्र नद के पानी में पोर्न वीडियो बनाया।
पोर्न वीडियो बनाने वाले चारों युवकों की पहचान मैराबाड़ी थाना अंतर्गत लेंरीबरी गांव के मतिबूर रहमान, हैबुर रहमान, हाफिजूल इस्लाम और नेयाज अली के रूप में की गई है। घटना के संदर्भ में अध्यक्ष ने बताया कि यह काफी दुख की बात है कि हमारे गांव के चार युवकों द्वारा पोर्न वीडियो बनाया गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तरह के पोर्न वीडियो से आने वाले वीडियो पर काफी बुरा असर पड़ेगा।
घटना के संबंध में युवती के पिता द्वारा मैराबारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।