सफल एक्ट्रेस और फिल्ममेकर के तौर पर पहचानी जाने वाली पूजा भट्ट हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ में नजर आई थीं। अब पूजा ने एक मैगजीन के कराये गए फोटो शूट विवाद पर इंटरव्यू में इस फोटोशूट पर टिप्पणी की है।
दरअसल, पूजा ने एक मैगजीन के लिए पिता महेश भट्ट के साथ फोटोशूट कराया था, जिसमें दोनों ने लिप किस किया था। बाप-बेटी का ये पोज काफी चर्चा में रहा था। एक इंटरव्यू में बात करते हुए पूजा ने कहा, “दुर्भाग्य से उन पलों को कई लोगों ने गलत तरीके से पेश किया। शाहरुख खान ने भी मुझसे यही कहा था। यह एक मासूम क्षण था, जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की गई। मैं यहां इसका बचाव नहीं कर रही हूं। अगर कोई बाप-बेटी के रिश्ते पर ऐसे सवाल उठा रहा है, तो वो बुरा सोच सकते हैं।”
पूजा भट्ट के काम की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1989 में फिल्म डैडी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने सड़क, सर, हम डूब और चाहत जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी सुपरहिट फिल्में दिल है कि मानता नहीं और जख्म थीं।