
पटना-13 नवम्बर। होली क्राॅस इंटरनेशनल स्कूल लेखा नगर एवं पाटलिपुत्रा पटना में नर्सरी से क्लास 8 तक के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैै। विद्यालय में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक में बाल दिवस के अवसर पर नामांकन निःशुल्क लिया जा रहा है साथ हीं नामांकन लेने वाले बच्चों को यूनिफाॅर्म भी मुफ्त दिया जा रहा है। साथ हीं होली क्राॅस इंटरनेशनल सेकेन्ड्री स्कूल में भी नर्सरी से आठवीं कक्षा तक में नामांकन बिना किसी शुल्क के लिया जा रहा है। फाॅर्म 10, पाटलिपुत्रा (रूबन हाॅस्पीटल के सामने) पटना में भी उपलब्ध है। विद्यालय विश्व स्तरीय कैंपस,उच्चस्तरीय शिक्षकों
की टीम,स्मार्ट क्लासेस,कम्यूनिकेटीव इंग्लिश लैंग्वेज लैब, उन्नत एवं व्यापक लाइबे्ररी की सुविधाओं से परिपूर्ण है।
विद्यालय में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आउटडोर एवं इनडोर गेम्स की सुविधा है। सम्पूर्ण कैंपस वाई-फाई युक्त है। साथ ही पटना के हर कोन से बच्चों को ले जाने की एवं पहुँचान के लिए ट्राँस्पोर्ट सुविधा भी उपलब्ध है। जहाँ आज हर तरफ शिक्षा महंगी और आम लोगों के पहूँच से दूर होती जा रही हैं वहाँ आज होली क्राॅस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए एडमिशन शूल्क नहीं लिया जा रहा है एवं इस विद्यालय की मासिक शुल्क भी अन्य विद्यालयों से काफी कम है। विद्याालय में छात्र-छात्राओं के लिए हाॅस्टल की भी व्यवस्था है। नामांकन प्रक्रिया निःशुल्क एवं सिमित सीटों के लिए है। अतः वो अभिभावक जो इस अवसर पर अपने बच्चों का नामांकन कराना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। विस्तृत जानकारी हेतु- 9570921602 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



