नई दिल्ली- 29 अप्रैल। बिहार के पटना में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह आरोपित वह शार्प शूटर है, जिसने इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया था। अपराध शाखा ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी पटना पुलिस को दे दी है।
पुलिस के अनुसार पटना के पुलिस थाना बाद के क्षेत्र में एक तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। अपराध शाखा को सूचना मिली कि इस हत्या का आरोपित दिल्ली में मौजूद है। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उस शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)