पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएंःएसपी

मधुबनी। क्राइम कंट्रोल पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें शुक्रवार की देर शाम जयनगर थाने में आयोजित जिला स्तरीय सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राई मिटिंग के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्य तौर पर क्राईम कंट्रोल,क्राइम में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी,कांडों का अविलंब निष्पादन करने एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर थानाध्यक्षों ने कैसी तैयारी की गयी है,जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक ने किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर कितने लोगों पर 107 की कार्रवाई एवं कितने लोगों से वाउंड बनाया गया है। इन सभी बिन्दुओं की सूची जिला पुलिस मुख्यालय को भेजें। सीसीए के तहत जिला बदर या जो अपराधी जेल में बंद हैं। उसकी जमानत नही हो,उसकी तैयारी सीसीए 12 के तहत उसको जमानत नहीं मिले। इसके अलावा पंचायत चुनाव में मतदान केन्द्रों में संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की चिन्हित करना है। वैसे व्यक्ति के द्वारा पंचायत चुनाव में घटना किया जा सकता है। वैसे व्यक्तियों की पहचान करना,सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन करना है। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बैंकों में नियमित चेकिंग अभियान चलाने एवं आसपास के क्षेत्रों में गष्त लगाने की बात कही। बैंकों में बिना कार्यों के संदिग्ध लोग दिखने पर गहन पूछ ताछ उसका जाँच करें। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमांचल क्षेत्र होने के कारण असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने,अपराध नियंत्रण को लेकर दिवा,संध्या साथ ही वर्षा के कारण सम्भावित अपराध की सम्भावनाओं के बावत रात्रि गश्ती बढ़ाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मधुबनी के निर्वतमान सदर एसडीपीओ कामिनी बाला,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार,राकेश कुमार रंजन,एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी,जयनगर एएसपी डा.शौर्य सुमन,झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनन्द,बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा,सर्किल इंस्पेक्टर आर के भानू, जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार,लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा,बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अरेर थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार,औंसी ओपीध्यक्ष कुणाल कुमार समेत जिला क्षेत्र के सभी सर्किल इंस्पेक्टर,थानाध्यक्षों समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



