
मधुबनी। पंचायत चुनाव के नामांकन में लगने वाले शपथ पत्र के टिकट को लेकर बुधवार को मधुबनी सिविल कोर्ट में स्थापित टिकट काउंटर पर कथित तौर पर चाकूबाजी एवं मारपीट की घटना हो गयी। मारपीट की सुचना मिलते ही नगर थाना मधुबनी पुलिस पैंथर टीम कोर्ट परिसर में स्थापित टिकट काउंटर पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टुबर को मधुबनी जिले के फुलपरास-खुटौला एवं 20 अक्टुबर को राजनगर-खजौली प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के लिए शपथ पत्र बनाने में लगने वाले टिकट के लिए बुधवार को मधुबनी सिविल कोर्ट में काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पहले हम, तो पहले हम को लेकर एक दुसरे के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच कथित तौर पर किसी ने चाकूबाजी कर दी। जिसमें एक व्यक्ति के जख्मी होने की सुचना है। वैस टिकट काउंटर के पास घड़े कई व्यक्तियों ने मारपीट एवं एक व्यक्ति के जख्मी होने की पुष्ठि की है। परंतू चाकूबाजी से इंकार करते हुए बताया कि मारपीट के दौरान किसी के हाथ में अंगुठी रहने के कारण एक व्यक्ति को गंभीर चोट लग गया। जिसमें उस व्यक्ति के नाक खुन आने लगा। आनन फानन में उक्त व्यक्ति को अस्पताल भेजे जाने की सुचना है। इधर अधिवक्त मुकेष राय ने बताया कि कोर्ट परिसर में स्थापित टिकट काउंटर की संख्या नही बढ़ाने के कारण मारपीट की घटना हो रही है,तो वही दलालों की चांदी कट रही है। एक नामांकन पत्र में चार शपथ पत्र लगता है। जिसमें पांच सौ रूपया टिकट का लगेगा। परंतू दलालों के द्वारा उक्त एक नामांकन सेट में लगने वाले पांच सौ के टिकट को 15 सौ से 2 हजार तक बेचा जा रहा है। टिकट की कालाबाजारी कार्य को कोर्ट के मुन्सी एवं नोटरी के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। उन्होने कोर्ट प्रषासन से टिकट काउंटर बढ़ाने की मांग किया है।



