
नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 के चूनाव में इतिहास रचेगा एनडीएः संजय झा
मधुबनी- 31 अगस्त। शनिवार को स्थानीय एक होटल के सभागार में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत समारोह में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य संजय कुमार झा एवं झंझारपुर के सांसद आरपी मंडल का भव्य स्वागत पाग दुपट्टा एवं मखाना माला से किया गया। मंच संचालन जिला अध्यक्ष फूले भंडारी एवं धन्यवाद ज्ञापन कमलकांत भारती ने किया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संजय झा ने कहा कि आने वाले वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की अपार सफलता होगी। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में वर्ष 2010 का इतिहास तोड़ेगी एवं भारी बहुमत से सरकार फिर से कायम होगी। विगत चुनाव में हमारे निष्ठावान एवं कर्मठ साथियों ने मधुबनी जिला में लोकसभा मात्र एक लोकसभा सीट पर लड़ रहे जदयू के उम्मीदवार आरपी मंडल का भरपूर सहयोग किया। विगत चुनाव में हमारे कुछ साथियों ने भीतरघात करने का भी काम किया साथ ही अच्छे काम करने वाले कार्यकर्ता साथियों को चिन्हित कर आने वाले दिनों में बड़ा सौगात मिलने जा रहा है। जिस तरह आज केंद्र सरकार ने हम बिहारवासियों को सम्मानजनक पैकेज दिया है, उसका हमें भरपूर लाभ मिलेगा। हम हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं अगले बजट में भी जो हमारी उचित हिस्सेदारी है वह प्राप्त हो, जिससे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर विकास की गति को तेज कर सकेंगे। उन्होंने विगत चुनाव में नए जिला अध्यक्ष को कार्यभार दिए जाने पर सफलतापूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन कर बिहार में सर्वाधिक वोट से जीत दर्ज कर इतिहास रचने का काम किया। जिसके लिए जिला अध्यक्ष फूले भंडारी को तहे दिल से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विधायक मीणा कामत,विधायक सुधांशु शेखर, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय,जगत नारायण सिंह,भारती मेहता,सईदा बानो,अहमद हुसैन,डॉ अमरनाथ झा,वासुदेव कुशवाहा,केदारनाथ भंडारी, रामप्रवेश पासवान,गोपाल मंडल,भरत चोधरी,गुलाब साह, विक्रमशिला,जदयू अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष जावेद अनवर,जिला रामनरेश चोपाल,संजीव कुमार झा,संगीता ठाकुर,सत्यनारायण यादव,भरत चोधरी,फूलदेव यादव, राजा चोधरी, जयवश राम आदि हजारों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।