
दृश्यम 2 के डायरेक्टर ने अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय से की शादी
अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय और दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने गुरुवार को शादी कर ली। शादी गोवा में हुई थी। शुक्रवार को अभिषेक पाठक ने वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। फोटोज में शिवालिका ने भारी ब्राइडल ज्वैलरी के साथ लाल लहंगा पहना हुआ था, जबकि अभिषेक ने शादी के लिए क्रीम रंग की शेरवानी चुनी थी।
शादी की पहली तस्वीर में अभिषेक शिवालिका के गाल पर किस कर रहे हैं और वह शर्मा रही हैं। दूसरी सफेद फूलों की मालाओं से सजे एक पेड़ के सामने खड़े दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर है और झूमर लटके हुए हैं। फोटो में शिवालिका जोर-जोर से हंस रही थीं क्योंकि अभिषेक ने उन्हें पकड़ रखा था। हाथ जोड़कर और कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए नवविवाहितों की एक तस्वीर भी थी।
अभिषेक पाठक ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है। इसका भाग्य, भाग्य और सितारों में क्या लिखा है, इससे बहुत कुछ लेना-देना है। कल शाम 9 फरवरी को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की, जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े। यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे जादुई पल रहेगा!
अभिषेक और शिवालिका की मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज (2020) में काम करने के दौरान हुई थी, जिसे अभिषेक ने निर्देशित किया था।