
दुर्गा पूजा के आखिर दिनों में भी बारिश की संभावना
कोलकाता- 04 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल में फिलहाल मां दुर्गा की आराधना का महोत्सव अंतिम क्षणों में है। इस बीच बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी अपने बयान में बताया है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 21.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में सारा दिन रह-रहकर बारिश होती रहेगी। इससे दुर्गा पूजा घूमने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाने लगी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक रुक कर बारिश होती रहेगी जिसकी वजह से पूजा आयोजक भी चिंता में पड़े हुए हैं।



