नई दिल्ली- 04 जनवरी। राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी व कंझावला में अंजलि की मौत मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अंजलि की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। इसमें उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, इससे पहले अंजलि की सहेली निधि ने उसके शराब पीने की बात कही थी। इस कारण बयान और रिपोर्ट में विरोधाभास होने के चलते पुलिस निधि से दोबारा पूछताछ करेगी।
निधि के बयान के मुताबिक, अंजलि ने हद से ज्यादा शराब पी ली थी। उसने बताया कि वह एक्सीडेंट के वक्त साथ में ही थी और उसके बाद डर के चलते वह अपने घर चली गई, लेकिन यहां पर भी निधि के बयानों में फर्क दिखाई दे रहा है। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें निधि अपने घर जाने की बजाय पहले किसी अन्य के घर गई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि के शराब नहीं पीने की पुष्टि हुई है। इसके साथ बलात्कार जैसी वारदात की भी बात नहीं हुई है। रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ कि अंजलि के शरीर पर 40 जगहों पर चोट के गहरे निशान है। पीठ पूरी तरीके से छिली हुई थी। निधि के पड़ोस के लड़के ने बताया कि एक जनवरी रात निधि 2:30 बजे उनके घर में फोन चार्जिंग के लिए आई थी और फिर दोबारा से फोन लेकर चली गई।
रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि की मौत हुई। रिपोर्ट में दोनों पैरों में गंभीर चोट, सिर, रीढ़ की हड्डी और बाईं जांघ की हड्डी में चोट की वजह से खून तेजी से बहा। रिपोर्ट में इस बात की संभावना जताई गई है कि अंजलि को लगी सभी चोटें कार एक्सीडेंट और घसीटे जाने के कारण लगीं थीं।
वहीं इससे पहले सोमवार को फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने बलेनो कार की जांच में किसी प्रकार का कोई खून नहीं पाया था। कार में न ही निधि के बाल के टुकड़े मिले थे। फॉरेंसिक जांच में कार के टायर में खून के निशान पाए गए थे।
मृतक अंजलि की सहेली निधि ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि बेलेनो कार ने सामने से टक्कर मारी थी। वह साइड में गिर गई और अंजलि गाड़ी के नीचे आ गई। वह (अंजलि) बहुत ज्यादा नशे में थी। निधि का आरोप है कि लड़कों को पता था कि गाड़ी के नीचे लड़की फंसी है। फिर भी वह गाड़ी चलाते रहे। वह चिल्ला रही थी। फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। मृत लड़की को गाड़ी दो बार आगे ले गई और दो बार पीछे ले गई। उसके बाद आगे की तरफ ले गई।