
दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी इलेक्ट्रिक, CNG और BS-6 डीजल बसें
चंडीगढ़- 17 जनवरी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार सरकारी बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 डीजल बसों को शामिल करेगी। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर केंद्रीय कैबिनेट सचिव द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने के बाद बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2023 में 10 साल पुराने डीजल के 185 और 15 साल पुराने 461 वाहनों को जब्त किया गया। एनसीआर में यूएलबी, पीडब्ल्यूडी, एचएसवीपी, एनएचएआई और एचएसआईआईडीसी द्वारा धूल नियंत्रण और प्रबंधन सेल का गठन किया गया है।
एचएसपीसीबी ने एनसीआर में 500 वर्ग मीटर या उससे अधिक के भूखंड क्षेत्र पर निर्माण परियोजनाओं द्वारा पंजीकरण के लिए धूल प्रदूषण नियंत्रण स्व-मूल्यांकन के लिए वेब पोर्टल बनाया है और यह चालू है। 16 जनवरी, 2024 तक 738 साइटें पंजीकृत की गई हैं। 534 स्थानों पर धूल दमन के लिए एनसीआर में निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं।
हरियाणा के गुरुग्राम, पानीपत और सोनीपत में प्रदूषण के स्तर और कार्बन उत्सर्जन की जांच का काम ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन पुणे को सौंपा गया है। इसके अलावा रेवाड़ी,झज्जर,जींद,रोहतक और चरखी दादरी के लिए अलग से योजना बनाई गई है।



