
दरिंदे को फांसी दिलाने के लिए सड़कों पर निकली मासूम की मां
कानपुर- 22 जनवरी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले को फांसी की सजा हो। इसकी मांग को लेकर शनिवार को मासूम की मां सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने पीड़िता की मां का समर्थन किया और मांग किया कि दरिंदे को फांसी की सजा मिलनी चाहिये।
दरअसल बीते दिनों कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारासिरोही इलाके में एक मासूम के साथ दरिंदगी की घटना घटित हुई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा था। इसके साथ ही आरोपी को जेल भी भेजा जा चुका है। वहीं आज मासूम बच्ची की मां क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर पोस्टर के साथ आरोपी युवक को फांसी की सजा सुनाई जाये की मांग की। इसके साथ ही पैदल मार्च निकाला और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
सरकार की तरफ से नहीं मिली मदद—
मासूम बच्ची की मां कहना है कि सरकार की तरफ से मुझको कोई भी सहायता नहीं मिली है। राज्यमंत्री नीलमा कटियार ने मेरी बच्ची को अस्पताल मे भर्ती कराया था। उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गयी है। हम लोग किसी को चेहरा दिखाने के काबिल नहीं बचे है। हमारे साथ इंसाफ किया जाए और आरोपी को फांसी की सजा सुनाई जाए।



