पटना- 26 अप्रैल। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं विधायक तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी। तेजप्रताप यादव के इस घोषणा के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया, जल्द ही अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।”
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तेज प्रताप यादव ने उनके साथ मारपीट की है। आरोप लगाया कि इफ्तार पार्टी के दौरान कमरे में बंद करके उनकी पिटाई की गई। वहीं, इस पूरे मामले पर तेज प्रताप यादव ने खुद को बेकसूर बताया है।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)