अनंतनाग- 14 सितंबर। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक की शहादत के बाद रोका गया अभियान गुरुवार को सुबह फिर से शुरू किया गया है।
कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमान अधिकारी सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौचक और डीएसपी हुमायूं भट बलिदान हो गए थे। बुधवार को इन अधिकारियों पर हमला करने वालों में लश्कर (टीआरएफ) के दो आतंकी थे, जिसमें कोकरनाग नौगाम का उजैर खान शामिल है। उजैर खान ने 2022 में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का दामन थामा था।
कश्मीर जोन पुलिस ने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौचक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन बहादुर साथियों ने चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया। हमारी सेनाएं उजैर खान सहित एलईटी के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं। डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को बडगाम में किया गया।