नई दिल्ली- 25 अप्रैल। तमिलनाडु में गुटखा,पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दिया, जिसमें गुटखा,पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध के तमिलनाडु सरकार के आदेश पर रोक लगाया गया था। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने यह आदेश दिया।
मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। दरअसल,वर्ष 2013 में तमिलनाडु सरकार ने गुटखा,पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद राज्य सरकार हर वर्ष नोटिफिकेशन के जरिये प्रतिबंध को आगे बढ़ा रही थी। जनवरी में मद्रास हाई कोर्ट ने इस नोटिफिकेशन को यह कहते हुए निरस्त कर दिया था कि फूड सेफ्टी कमिश्नर ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है।
