
क्राइम
ट्रैक्टर और क्रूजर की टक्कर में 3 की मौत, 5 जख्मी
मुंबई- 17 दिसंबर। परभणि जिले में पठारी तहसील के वाड़ी पाटी गांव के पास बीती रात क्रूजर गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार परभणी जिले के परतूर तहसील के के 9 लोग शनिवार को देर रात देव दर्शन कर क्रूजर गाड़ी से लौट रहे थे। अचानक वाडी पाटी गांव के पास उनकी क्रूजर गाड़ी सामने से गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। इस घटना में अन्नासाहेब हरिभाऊ सोलंके,अमोल मार्तंड सोलंके और दिगंबर भीकाजी कदम की मौके पर मौत हो गई, जबकि उमेश सोलंके,संतोष सोलंके,कुंडलिक सुतार,किशोर सोलंके और एक अन्य शख्स घायल हो गया।



