
मुजफ्फरपुर, 09 नवंबर । जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों का इलाज चल रहा है। इस मामले में तत्काल प्रभाव से दोषी मानते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान एवं चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर की की देर रात्रि दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार को निजी अस्पताल में भर्ती हुए तीन अन्य लोगों की भी दम तोड़ दिय। स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी भी छह व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है। 15 नवंबर को कांटी एवं मीनापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होने वाले हैं।
पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो पायेगा। फिलहाल परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ज़हरीली शराब के एसओपी के अनुसार इलाके में कार्रवाई तेज कर दी है । ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह एवं लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की मौत सोमवार की रात्रि में ही हो गई।
मंगलवार को भी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। कुल मिलाकर पांच लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय अशोक राय , 28 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ गोपी,50 वर्षीय दिलीप राय, 65 वर्षीय रामबाबू राय उर्फ सिखिल एवं 50 वर्षीय शहजाद के रूप में हुई है।
घटना के बाद मुजफ्फरपुर रेंज आईजी गणेश कुमार,एसएसपी जयंत कांत एवं डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद समेत भारी संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारी उक्त गांव में जाकर स्थानीय और पीड़ित लोगों से जानकारी इकट्ठा की। एसएसपी ने बताया कि जहरीली शराब में जो भी सुरक्षात्मक कदम उठाया जाता है, वह सारे कदम पुलिस उठा रहे हैं।



