
बिहार
जनकपुर को 31 रन से हराकर सोनपुर सेमीफाइनल में प्रवेष, पहला सेमीफाईनल मैच 18 जनवरी को दरभंगा बनाम सोनपुर के बीच
मधुबनी- 17 जनवरी। वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान में खेले जा रहे मिथिला सुपर लीग के दूसरे दिन के मुकाबला जनकपुर और सोनपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतने के जनकपुर ने सोनपुर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनपुर ने 19.4 ओवर में कुल 159 रन बनाकर सीमट गयी। सोनपुर के बल्लेबाज तरुण ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। 159 रनों के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी जनकपुर की टीम महज 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जहां सोनपुर ने 31 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेष कर गयी। सोनपुर के बल्लेबाज विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रियरंजन पांडेय ने बताया कि शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला दरभंगा बनाम सोनपुर के बीच सुबह 11ः30 बजे से खेला जाएगा।



