
छपरा SDM के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, बेगूसराय में मचा कोहराम
बेगूसराय- 28 जून। बेगूसराय निवासी बिहार पुलिस के जवान छपरा सदर एसडीओ के अंगरक्षक प्रवीण कुमार चौधरी के आत्महत्या से गांव में कोहराम मच गया है। जवान की पत्नी एवं दोनों बच्चे छपरा में ही उसके साथ रहते थे, तेघड़ा प्रखंड के पकठौल गांव में पैतृक घर पर बूढ़ी मां और बड़ा भाई परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया।

स्थानीय मुखिया पंकज सहनी एवं परिजन सहित ग्रामीण शव लाने के लिए छपरा रवाना हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्व. विष्णुदेव चौधरी के पुत्र छपरा में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार के बाॅडीगार्ड के रूप में डयूटी पर तैनात था। छपरा पुलिस द्वारा ग्रामीणों परिजनों को सूचना दी गई है कि प्रवीण चौधरी ने मंगलवार की दोपहर गार्ड रूम में था, इसी दौरान कनपटी में गोली मार लिया। गोली की आवाज सुनते ही दौड़े सहयोगी उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि जेब से सुसाइड नोट बरामद होने की जानकारी मिली है, छपरा पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद ही इस संबंध में विशेष कुछ पता चल सकता है। घटना को लेकर पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं परिजनों का कहना है कि काफी अनुरोध के बाद भी विभागीय स्तर से छुट्टी नहीं मिलने से प्रवीण कुछ दिनों से तनाव में था।



