
चुनावी बिगुल के बीच वाराणसी में कोरोना टाप गेयर में,390 नये संक्रमित मिले
वाराणसी- 08 जनवरी। प्रदेश में चुनावी शंखनाद के बीच वाराणसी में कोरोना संक्रमण भी टाप गेयर में पहुंच गया है। शनिवार को जिले में 390 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। नये मरीजों को मिलाकर जिले में सक्रिय मामलों की संख्या भी चार अंकों में 1011 हो गई है। जिले में अब तक 83435 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 81651 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती सख्या देख जिला प्रशासन के निर्देश पर सिगरा शहीद उद्यान स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। इन नम्बरों पर कोविड की समस्या से पीड़ित कोई व्यक्ति अथवा उसका परिवार काल कर मदद मांग सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1077 पर काल कर कोई भी व्यक्ति कोविड सम्बन्धित जानकारी के साथ मदद हासिल कर सकता है।



