
चार वर्षीय सौतेली बेटी की हत्या का आरोपित कलयुगी पिता गिरफ्तार
मुरादाबाद- 06 जनवरी। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा करीम में चार वर्षीय सौतेली बेटी की हत्या का आरोपित कलयुगी पिता को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और बच्चे के कपड़े बरामद किए गए हैं।
ठाकुरद्वारा कोतवाली के ग्राम सरकड़ा करीम में बीती 30 दिसंबर शनिवार की शाम चार वर्ष की बेटी नैना के उपचार के लिए पत्नी सुनीता देवी द्वारा पैसे मांगने पर पति रामशरण उर्फ टीटू ने पत्नी और बेटी नैना के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। नैना के सिर में डंडा लगने पर वह घायल हो गई थी। रामशरण खून में लथपथ सौतेली पुत्री को लेकर काकर खेड़ा के एक चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले गया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। आरोपित ने बच्ची के शव को जंगल में ले जाकर जला दिया था। इसके बाद रामशरण फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जंगल से जल चुके शव के अवशेष बरामद जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे थे। नैना की मां सुनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर राम शरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।



