
घर से एक किलो ब्राउन शुगर और लाखों रुपया बरामद, 5 गिरफ्तार
सिलीगुड़ी-04 जून। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्तिनगर थाना की पुलिस ने रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड के चयनपाड़ा स्थित एक घर में अभियान चलाकर एक किलो ब्राउन शुगर और लाखों रुपये नगद बरामद किये है। वही इस अभियान में एक दंपति सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम गदाई विश्वास, सरस्वती विश्वास, शेख अस्मत अली, तृप्तिमय वैद्य और रबि विश्वकर्मा है। जिनमें गदाई विश्वास और सरस्वती विश्वास पति-पत्नी है।
एसओजी सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर को मिली सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 37 के चयनपाड़ा स्थित गदाई विश्वास के घर में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जब घर की तलाशी ली गई तो एक किलो ब्राउन शुगर और नगद सात लाख रुपये बरामद हुआ। जिसके बाद घर में मौजूद दंपति सहित तीन और आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार को गिरफ्तार आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।



