गांधीनगर- 27 जुलाई। गुजरात में मानसून के दौरान पूरे राज्य में व्यापक वर्षा देखने को मिल रही है। रविवार को राज्य के कई शहरों में भारी हो रही है। इसी क्रम में आज सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश अहमदाबाद के दसक्रोई तालुका में लगभग 10 इंच दर्ज की गई है, जबकि खेड़ा के नडियाद और मेहमेदाबाद तालुकों में 8-8 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार खेड़ा के मातर तालुका में 7 इंच से अधिक, जबकि वसो, महुधा और कठलाल तालुकों में 5 इंच से अधिक वर्षा हुई है। इसके अतिरिक्त, आनंद के उमरेठ और खेड़ा तालुकों में लगभग 4-4 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, राज्य के 8 तालुकों में 3 इंच से अधिक, 18 तालुकों में 2 इंच से अधिक, 30 तालुकों में एक इंच से अधिक तथा कुल 112 तालुकों में एक इंच से कम वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर और अहमदाबाद जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कच्छ, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मोरबी, बोटाद, भावनगर, अमरेली, आनंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी और डांग में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में भारी बारिश हुई है। खासकर अहमदाबाद में भारी बारिश हुई। जिसके कारण अहमदाबाद के कई इलाके पानी में डूब गए। अहमदाबाद में सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। जिसके कारण बीआरटीएस और एएमटीएस बसें भी पानी में फंस गईं। तो वहीं पालनपुर-छापी हाइवे पर गाड़ियाँ डूबने लगीं। साथ ही, मेहसाणा के सतलासणा में एक ट्रैक्टर भी पानी में डूब गया।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध अलर्ट मोड पर हैं। इंदिरा सागर बांध से किसी भी समय 2.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जो 32 घंटे में सरदार सरोवर नर्मदा बांध तक पहुंच जाएगा।
वर्तमान में नर्मदा बांध का जलस्तर 124.31 मीटर है और अधिकतम जलस्तर 138.68 मीटर है। 2.62 लाख क्यूसेक पानी की आवक से बांध का जलस्तर डेढ़ से दो मीटर बढ़ जाएगा, जिससे बांध को कोई नुकसान नहीं होगा। वर्तमान में जलआवक 76,200 क्यूसेक है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 33 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। नर्मदा बांध को पूरी तरह भरने में अभी एक महीना और लगेगा। नर्मदा निगम के अधिकारी बांध को लगभग 60% तक भरा रखने के लिए लगातार निगरानी और बिजली उत्पादन बढ़ा रहे हैं, ताकि बाढ़ जैसी स्थिति में किनारे के गांवों को सुरक्षित रखा जा सके।
उल्लेखनीय है कि आज 27 जुलाई 2025 को सुबह 6:00 बजे तक राज्य में इस मानसून की कुल औसत वर्षा 58 प्रतिशत दर्ज की गयी है, जिसमें सबसे अधिक कच्छ क्षेत्र में 64 प्रतिशत और सबसे कम सौराष्ट्र क्षेत्र में 54 प्रतिशत वर्षा हुई है।
