
मधुबनी। जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव के डीह टोल में गणेश पूजा मेला में मामूली विवाद में दो नाबालिग के बीच छुरेबाजी में एक नौ वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। बतया जाता है कि सोमार की देर शाम गणेश पूजा मेला देखने गया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच छुरेबाजी हो गई। जिसमें एक 09 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया था। ईलाज के क्रम में नाबालिग की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक की कोरहिया पंचायत के वार्ड संख्या-04 डीह टोल निवासी दुर्गेश यादव का 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र आकाश यादव बताया गया है। घटनास्थल पर घटना को अंजाम देने के पंचायत के ही निवासी गोठ टोला निवासी उपेंद्र यादव का 13 वर्षीय नाबालिक पुत्र ओम कुमार यादव को घटना स्थल से ग्रामीणों ने चाकू के साथ रंगेहाथ पकड़ कर रखा था। घटना की सूचना पर जयनगर थाना पुलिस कोरहिया गांव गई। परंतु गांव के लोगों ने घटना नहीं होने की बात कही, पुलिस वापस लौट गई। इधर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जयनगर खजौली मुख्य सड़क को डीह टोल के समीप बांस बल्ला लगा कर घंटों जाम कर दिया था। जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार,एसआई रविन्द्र प्रसाद,संजीव कुमार एवं रौशन कुमार ने दल बल के साथ कोरहिया गांव पहुंचकर सड़क जाम समाप्त कराया। तथा ग्रामीणों के गिरफ्त से आरोपी नाबालिग को मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया। सूत्रों की मानें,तो प्रत्येक साल की तरह इस साल भी कोरहिया पंचायत के डीह टोल के सीतली माई स्थान पर गणेश पूजा मेला का आयोजन किया गया था। पूजा मेला में ही दोनों नाबालिग में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। तथा नतीजा चाकूबाजी तक पहुंच गया।



