
कोसी शिक्षक चुनाव में संजय सिंह निर्वाचित, लगातार चौथी बार जीत की दर्ज
पूर्णिया- 05 अप्रैल। कोसी शिक्षक चुनाव में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह लगातार चौथी बार एमएलसी पद पर जीत हासिल की हैं। संजीव कुमार सिंह की जीत के बाद उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और फूल माला पहनाकर एमएलसी संजीव सिंह का स्वागत किया।
अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए एमएलसी संजीव सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने उन पर पूरा विश्वास किया है। वह सदैव शिक्षकों के लिए आवाज सदन में उठाते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि कुल वोटिंग 14627 वोट में से जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह को 8692 वोट मिले हैं । वही दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रोफेसर योगेंद्र महतो को 2142 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को महज 599 वोट मिला। 7 प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार पांचवें स्थान पर रहै। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार झा को 967 वोट मिले जबकि चौथे स्थान पर राज कमल को 876 वोट मिले। हालांकि अभी विधिवत घोषणा नहीं हुई है लेकिन प्रथम वरीयता में हीं उन्हें आधा से अधिक वोट मिल गया. जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो गई। वहीं दूसरे स्थान पर योगेंद्र महतो हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को बहुत कम वोट मिला है।
गौरतलब है कि संजीव कुमार सिंह लगातार चौथी बार विजई हुए हैं ।जबकि इससे पहले उनके पिता शारदा प्रसाद सिंह पांच बार एमएलसी थे।



