
कोविड टीका को लेकर किशोरों में उत्साह
मधुबनी-03 जनवरी। जिले में 15 से 18 वर्ष के उम्र के किशोरों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत सोमवार को हो गई। टीकाकरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने रीजनल पब्लिक स्कूल में किया। टीकाकरण केंद्र को लेकर सभी प्रखंडों में अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। टीकाकरण केंद्रों पर छात्रों को कोविड का टीका लगाए जाने के बाद उसे प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। मालूम हो की सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वयस्कों को कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड दो ब्रांड की वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है,हालांकि किशोरों को फिलहाल केवल कोवैक्सीन की डोज देने का ही निर्णय लिया गया है। किशोरों पर इसी वैक्सीन का ट्रायल किया गया है। वही किशोरों के टीकाकरण अभियान को लेकर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारियों को लगाया गया था जो लगातार निगरानी कर रहे थे।



