कोलकाता- 14 जुलाई। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार लोगों ने गुरुवार को कोर्ट में दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोयले की चोरी और तस्करी के बारे में सारी जानकारी थी। बुधवार को सीबीआई ने लगातार पूछताछ के बाद ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के पांच अधिकारियों और दो अन्य सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया था। इसमें पूर्व और वर्तमान जनरल मैनेजर भी शामिल हैं। वर्तमान जनरल मैनेजर का नाम तन्मय दास है। गुरुवार को इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां दास के अधिवक्ता ने दावा किया कि इसके पहले राज्य प्रशासन को करीब 500 से अधिक चिट्ठियां भेजी गई हैं जिनमें कोयले की चोरी और तस्करी के बारे में जानकारी दी गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पत्र भेजकर इस बारे में जानकारी दे दी गई थी। बावजूद इसके प्रशासन की मदद से यह तस्करी का कारोबार बेरोकटोक होता रहा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल का कोयला तस्करी का मामला कम से कम 13 सौ करोड़ रुपये का है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की भी संलिप्तता संदिग्ध है और आरोप है कि उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी के बैंकॉक स्थित खाते में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। इस बारे में रुजीरा और अभिषेक से भी धन शोधन मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश