
केन्या के T-20 क्रिकेट कप में मुरादाबाद के मिर्जा दानिश बने मैन आफ द मैच
मुुरादाबाद- 17 दिसम्बर। केन्या में आयाजित हो रहे टी-20 कप सीरिज में खेलने गए मैच में मुरादाबाद के क्रिकेटर मिर्जा दानिश आलम ने कमाल का खेल दिखाया। जिसके बल पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मिर्जा दानिश आलम ने शनिवार को बताया कि उन्होंने नुकुरुल लेपर्ड से खेलते हुए 44 गेंदों पर 62 रन बनाए। इसके साथ ही मिर्जा दानिश ने चार ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट भी झटक लिए और उनकी टीम ने टिक्का हिप्पो टीम को पांच विकेट से पराजित किया। इस मैच मे मिर्जा दानिश आलम को मैन आफ दा मैच चुना गया।
अफ्रीकन क्लब प्रीमियर लीग में चयनित हुए क्रिकेटर मिर्जा दानिश ने बताया कि टी-20 प्रतियोगिता 11 से 23 दिसंबर तक हो रही हैं और 24 से 31 दिसंबर तक टी-10 लीग होगी। इसमें अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत से कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मिर्जा दानिश ने बताया कि आईसीसी से सत्यापित यह प्रतियोगिता केन्या क्रिकेट बोर्ड आयोजित कर रहा हैं। इससे पहले दानिश की घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं।



