मधुबनी- 08 फरवरी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आगमन मधुबनी में गुरुवार को देर शाम हुआ। अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार सहित कई अधिकारी चौकस रहे। उनके आते ही जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल के आसपास अधिकारियों के गाड़ियों की लंबी कतार देखी गयी। अपर मुख्य सचिव के.के पाठक शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। संभावना है कि यहीं पर इनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। तथा जिले के स्कूलों में चल रही पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली जायेगी। वे वाटसन स्कूल,डीईओ कार्यालय,नरार प्रशिक्षण केन्द्र व अन्य स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। यहां से इनके बेनीपट्टी और पुपरी होते सीतामढ़ी जाने की संभावना है। इनके दौरा को देखते हुए इस रूट के सभी स्कूलों को भी अलर्ट कर दिया गया है ।