
कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के विभिन्न ब्रांचों में लहराया गया तिरंगा
पटना- 26 जनवरी। एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के अंतर्गत संचालित कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन,आदर्श काॅलनी पश्चिमी पटेल नगर,केशरी नगर,थाना-शास्त्रीनगर,जिला- पटना,विद्यापति इंस्टीच्यूट आॅफ हायर एजुकेशन,मिश्री सिंह विश्वमोहीनी नगर, दलसिंहसराय,समस्तीपुर,कृष्णा इंस्टीच्यूट आॅफ नर्सिंग एण्ड पारा मेडिकल साइन्सेज ग्राम+पो0-सिंघिया खुर्द,थाना-मुफ्फसिल,जिला-समस्तीपुर, ड्डष्णा इंस्टीच्यूट आॅफ आईटी एंड मैनेजमेंट,ग्राम+पो0 सिंघिया खुर्द,थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर, कुमार कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर,खानपुर, समस्तीपुर, ड्डष्णा कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर,कल्याणपुर,ड्डष्णा इंस्टीच्यूट आॅफ पारामेडिकल साइंसेज, प्रोफेसर काॅलनी,रामबाग,पूर्णिया,थाना- सदर जिला- पूर्णिया ड्डष्णा इंस्टीच्यूट आॅफ हायर एजुकेशन, मुरलीगंज,मधेपुरा, ड्डष्णा इंस्टीच्यूट आॅफ हायर एजुकेशन,गोला बाजार, मुरलीगंज मधेपुर एवं मुरलीगंज कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर,गोला बाजार,मुरलीगंज मधेपुरा में 73वे गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। संस्थान में कोरोना गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संस्थान के प्राचार्य द्वारा झंडा फहराने के साथ ही शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम का संचालन आॅनलाईन किया गया जिसे संस्थान के विद्यार्थियों ने देखा एंव सम्मिलित हुए। संस्थान के चेयरमैन श्री एस के. मंडल ने सभी को संबोधित करते हुए छात्रों को देशप्रेम एवं अपने कर्तव्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की समाप्ति मिष्ठान वितरण कर किया गया।



