
कंगना रनौत के भीख वाले बयान पर भड़का स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी कल्याण संघ
मंडी- 15 नवंबर। मंडी जिले से जुड़ी वालीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत के उस ब्यान जिसमें उन्होंने 1947 मिली भारत की आजादी को भीख करार दिया है पर मंडी जिला स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी कल्याण संघ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है तथा राष्ट्पति से मांग की है कि उसे जो पदम श्री अवार्ड दिया है वह तत्काल वापस लिया जाए।
संघ की बैठक जिला प्रधान हितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सचिव जगदीश गुलेरिया,गोपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह, मुरारी,मुकेश व अनुराग आदि ने भाग लिया। इस बैठक में मुख्य तौर पर अभिनेत्री कंगना रणौत के देश की आजादी को लेकर जिसे उन्होंने भीख बताया है पर चर्चा हुई।
बैठक में हैरानी जताई गई कि अपने इस ब्यान पर खेद जताने या इसे वापस लेने की बजाय कंगना इसे जायज ठहराने में लगी है। यहां तक कह रही है कि मेरा ब्यान सही है। इसे कोई यदि गलत साबित कर दे तो वह पदम श्री अवार्ड लौटा देंगी। संघ का मानना है कि यह ब्यान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों जिनमें सरदार पटेल,जवाहर लाल नेहरू का खुला अपमान है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अंहिसात्मक आंदोलन का नेतृत्व किया। यही नहीं इस अभिनेत्री के इस ब्यान से नेता जी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह जैसे नेताओं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया का भी घोर अपमान है। यही नहीं अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में जान गंवाने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान है।



