
NTPC परीक्षा में धांधली के खिलाफ उग्र छात्रों ने स्टेशन पर की तोड़फोड़, ट्रेनें सेवा बाधित
नवादा- 25 जनवरी। एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के विरुद्ध मंगलवार को नवादा जिले के सैकड़ों छात्रों ने उग्र प्रदर्शन कर नवादा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की ।स्टेशन पर खड़ी रेल के इंजन में आग लगा दी। जिससे तीन दमकल एक साथ काम कर आग बुझाई ।नवादा के सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि उग्र छात्रों ने प्रदर्शन के बाद स्टेशन पर तोड़फोड़ कर भारी उत्पात मचाया ।जिस कारण गया-हावड़ा एक्सप्रेस तथा जमालपुर गया पैसेंजर को रद्द कर दी गई है ।
उन्होंने बताया कि कामाख्या एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है ।छात्रों के तोड़फोड़ और धांधली के कारण एक दर्जन मालगाड़ी दूसरे स्टेशनों पर खड़ी है । रेल पटरियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है। बेकाबू छात्रों की भीड़ ने कई रेल पटरी को अलग कर दिया है। सुरक्षाबलों की संख्या कम रहने के कारण छात्रों के उग्र भीड़ के सामने सब भाग खड़े हुए थे ।बाद में जिला पुलिस बल के जवानों ने समझा-बुझाकर भीड़ पर नियंत्रण किया ।अगर जिला पुलिस बल के जवान अचानक पहुंचकर स्थितियों को नियंत्रित नहीं करते तो संभव था कि स्टेशन में भी आग लगा दी जाती ।छात्रों का आरोप है की परीक्षा में धांधली कर सरकार संपोषित लोगों को नौकरी दी जा रही है ।वहीं निरीह छात्रों को बेरोजगार रहने को मजबूर किया जा रहा है ।छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अभी नहीं समझी तो उग्र प्रदर्शन कर अस्तब्यस्त कर दिया जाएगा ।स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं ।खबर लिखे जाने तक नवादा से होकर अब तक की कोई ट्रेन नहीं गुजरी है।



