बगदाद- 03 सितंबर। इराक में उत्तरी प्रांत के जातीय रूप से मिश्रित आबादी वाले शहर किरकुक में कुर्दिश और अरब निवासियों के बीच भड़की हिंसा में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह जातीय संघर्ष कुर्दों, अरबों और तुर्कमेनिस्तान के लोगों के बीच छिड़ा है। इस हिंसक संघर्ष के बाद किरकुक में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इराक के सुरक्षा बलों और पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार किरकुक को तेल का शहर भी कहा जाता है। यहां कई दिन से जातीय समूहों के बीच टकराव हो रहा है। शनिवार को हुई झड़प के दौरान तीन प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने किरकुक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।