नई दिल्ली- 27 अप्रैल। केन्द्र सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में 820 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का फैसला किया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को संवादताता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 से 2022-23 के लिए 820 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्त पोषण के साथ “इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना” पर संशोधित लागत अनुमान को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधे से ज़्यादा खाते महिलाओं के हैं।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)