
ताज़ा ख़बरें
इंडियन बैंक बिहार के ग्रामीण विकास के लिए देता रहेगा योगदान:सिद्दीकी
पटना, 29 नवम्बर। इंडियन बैंक ने बिहार सरकार की जीविका संस्था से जुड़े 5000 स्वयम सहायता समूहों को 137 करोड़ रुपए का ऋण वितरण हेतु आज शिविर किया। शिविर का उद्घाटन करने चेन्नई कॉर्पोरेट कार्यालय से आए बैंक के कार्यकारी निदेशक इमरान अमीन सिद्दीक़ी ने कहा कि बैंक बिहार के ग्रामीण विकास के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जीविका के सीईओ एवम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बालामुरुगन डी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बैंक के अन्य वरिष्ठ कार्यपालक राजेश मूंदड़ा,ओ.पी. कालरा,साकेत,राजीव रॉय,सतीश सोनकर,रेशम लाल एवम वी के सिंह शामिल रहे। संचालन एजीएम नवीन कुमार ने किया।



