
आत्म विवाह के लिए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे दो नाबालिग को एसएसबी ने लिया हिरासत में
मधुबनी- 17 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल ने विशेष अभियान के तहत दो नाबालिग बच्चों को नेपाल जाने से रोक लिया। यह घटना इंडो-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-246 के पास लौकाहा चेक पोस्ट पर हुई। जहां दोनों बच्चे बिना अभिभावकों के जानकारी के नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे। बताते चले कि झंझारपुर थाना क्षेत्र के कछूबी और मझौरा गांव निवासी ये दोनों नाबालिग आत्म विवाह के उद्देश्य से सीमा पार करने की कोशिश में थे। एसएसबी की सतर्कता के कारण उनका प्रयास विफल हो गया। बचाव अभियान के बाद दोनों बच्चों को उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की सामाजिक घटनाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करें। एसएसबी की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।



