भागलपुर- 15 जुलाई। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में शुक्रवार को एसीजीएम के कोर्ट में हाजिर हुए और आदर्श आचार संहिता के चल रहे दो मामलों में उनकी गवाही हुई।
2009 लोकसभा चुनाव के दौरान पीरपैंती क्षेत्र में प्राइवेट जगह पर होडिंग लगाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आज विधायक की गवाही हुई। विधायक का कहना था कि चुनाव के समय अधिकारी झूठे मामले में राजनेताओं को फंसाते हैं और इस तरह के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।