मधुबनी- 18 सितंबर। लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित सुकदेव महतो जनता कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना के 73 वें दिन अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर तालाबंदी कर तदर्थ कमिटी के सदस्य डॉ धनेश्वर प्रसाद सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। काॅलेज में तालाबंदी के कारण कॉलेज में पठन- पाठन कार्य पर भी पड़ा। शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रो गौरी शंकर कामत एवं महासचिव प्रो भोला प्रसाद महतों ने संयुक्त रूप से कहा कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी के साथ ही आंदोलन तेज कर दिया गया है। महासंघ के अध्यक्ष प्रो गौरीशंकर कामत एवं महासचिव प्रो भोला प्रसाद महतों का कहना है कि नौ जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। महासंघ कहना है कि मुख्य मांग है कि तदर्थ कमिटी सदस्य डॉ धनेश्वर प्रसाद सिंह को तदर्थ कमिटी से निष्काषित करने, प्रो. भोला प्रसाद महतो एवं प्रो राजकिशोर प्रसाद सिंह के सेवा से बर्खास्तगी वापस लेने, कॉलेज के आंतरिक स्रोत से आय का 70 प्रतिशत राशि कॉलेज कर्मियों के मासिक वेतन के रूप में देने, पूर्व प्रभारी डॉ जगदीश प्रसाद द्वारा कर्मचारी कल्याण कोष के द्वारा 16 लाख रुपये गबन की जांच यूनिवर्सिटी स्तर के ऑडिटर से करायी जाने, कॉलेज में करोड़ों रुपये गबन की जांच कर दोषी के खिलाफ अनुशासनिक की जाय। किसी भी जांच से पूर्व शासी निकाय के सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह को अलग रखे जाने की मांग कर रहे हैं।
