
बिहार
अयोध्या में रामलला के विराजमान होते ही मधुबनी शहर दीप से जगमगा उठा, लगे मोदी के नाम के जयकारे
मधुबनी- 22 जनवरी। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में सोमवार को भगवान श्री राम जी के प्रतिमा स्थापित होने के साथ मधुबनी जिला मुख्यालय सहित जिले के गांव-गांव में दीपावली जैसा माहौल दिखा गया। लोग अपने-अपने घरों पर दीवाली के तरह दीप प्रज्वलित जश्न मनाया। वहीं जूलूस निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामों का जयकारे लगाते रहे।



