मुंबई- 23 जनवरी। फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी ने अपनी बहू जैनब के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में संपत्ति विवाद को लेकर एक मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में वर्सोवा पुलिस नवाजुद्दीन की पत्नी से पूछताछ करने वाली है ।
जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन के घर में संपत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और उनकी पत्नी के बीच भी कलह शुरू हो गई है। इस मामले में बहू से परेशान होकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने अपनी बहू जैनब उर्फ आलिया के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। जैनब नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। शिकायत के बाद इस मामले को लेकर कई चर्चाएं होने लगी हैं।