
अठिया की गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, मंत्री लेसी सिंह का भतीजा अठिया सिंह” टैग लाईन से चलती रही खबर
पूर्णिया- 20 जनवरी। पूर्णिया पुलिस ने सरसी के कुख्यात अपराधी आशीष सिंह उर्फ अठिया सिंह की गिरफ्तारी का माहौल गर्म रहा।सूचना आयी कि एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। परंतु पुलिस कप्तान दयाशंकर ने पूछने पर कहा कि ऐसी कोई सूचना नही है।वहीं गुप्त तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई, तो पता चला कि अठिया की गिरफ्तारी नही हुई है। इधर कई सोशल मीडिया के कई चैनलों में खबर आ गई कि अठिया की गिरफ्तारी हो गई है। दिनभर पूर्णिया से पटना तक पत्रकार पता करने में लगे रहे कि वास्तविकता क्या है।
बताते चलें कि अठिया सिंह पर बेनी सिंह,पूर्व जिला परिषद रिंटू सिंह तथा नीरज झा के हत्या का मामला दर्ज है।इस मामले पर लगातार खाद्दय आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह पर राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगते रहा है । कुख्यात बिट्टू सिंह की पत्नी,मृत रिंटू की पत्नी और नीरज झा के परिवार वालों ने इन मामले पर मंत्री लेसी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया पहले ही दे चुकी है कि सरसी से मेरा कोई मतलब नही।वहीं नीरज झा मर्डर मामले में पूर्व विधायक शंकर सिंह का नाम भी लिया गया ।शंकर सिंह ने भी अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। हाट थाने में पूर्णिया एसटीएफ द्वारा अभिनंदन यादव तथा केशव झा को नवगछिया धोबिनिया पकड़ा गया है।एक गिरफ्तारी पूर्णिया के जिएनगंज से मनीष यादव पिता नंदन यादव को एक देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन लोगों को मोबाईल जांच के आधार पर पकड़ा गया है। परन्तु बात यह भी सोचनीय है कि किसके मोबाईल के आधार पर पुलिस ने पकड़ा है।इधर के हाट थाने में पकड़ा कर आये व्यक्तियों से उनके परिजनों को नही मिलने दिया जा रहा है।अभिनंदन यादव के पिता ने बताया की मुझसे कहा गया कि केशव झा का घर दिखा दो औऱ पहचान करवा दो।हमलोगों ने पुलिस की मदद की और हमारे बच्चे को ही पकड़ लिया गया।अब हमारे बच्चों से मिलने भी नही दिया जा रहा।कुल लब्बो लुआब यही की आज का दिन अठिया सिंह पर खोज अभियान की तरह रहा।



