मधुबनी-23 जुलाई। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने बेनीपट्टी उमगांव मुख्य मार्ग स्थित हुर्राही चोक पर खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने शनिवार को सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने खाद विक्रेता देबू साह व विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। जाम स्थल पर मौजूद धीरज मंडल,मनोज कुमार यादव, दिलिप कुमार,श्याम मंडल,लक्ष्मेश्वर राउत,विनय साह,अरविंद कुमार,किशन साह समेत दर्जनों आक्रोशित किसानों ने खाद दुकानदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा। तथा दुकानदार खाद की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है। किसान जब खाद लेने जाते है तो दुकानदार यह कहकर वापस कर देते है कि खाद नहीं है। वहीं जब कोई तस्करी करने के लिए दुकानदार के पास खाद लेने जाता है, तो उसे खाद दे देता है। किसानों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी खाद विक्रेता स्थानीय पदाधिकारी के मिलीभगत से अधिक मूल्य पर खाद को नेपाली तस्कर के हाथों बेच रहे है। इधर करीब तीन घंटे जाम के बाद हरलाखी थाना के एसआई अब्दुल कलाम मौके पर पहुंची और आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त करायी। इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह ने दूरभाष पर बताया दुकानदार की पॉश मशीन खराब होने के कारण खाद देने में किसानो को परेशानी हो रही है।
