[the_ad id='16714']

Startups को बिज़नेस ग्रो करने में मदद कर रही Damandeep Singh की Traffic Tail

Damandeep Singh

2020 में दो लोगों के साथ मिलकर Damandeep Singh ने Traffic Tail की शुरुआत की थी। उन्होंने सोचा नहीं था की कंपनी दो सालों में देश की नामी कंपनियों में से एक बन जाएंगी। वेबसाइट डिजाइनिंग की सर्विस से शुरुरात करने वाली Tarffic Tail आज Digital Marketing की हर सर्विस की मदद से छोटे उद्यमियों को उनका बिज़नेस ऑनलाइन लाने में मदद कर रही है। 

गोरखपुर के रहने वाले हैं Damandeep Singh

Damandeep Singh

 

Damandeep Singh मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के TechStack इंस्टिट्यूट में एक डिजिटल मार्केटिंग कोच के रूप में की थी। उन्होंने 1000 से ज्यादा युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी है जो नामी कंपनियों में काम कर रहे हैं। उनके बहुत से विद्यार्थियों खुद का बिज़नेस भी कर रहे हैं जो काफी बड़े स्तर पर काम कर रहा है।

Damandeep की सोच सामान्य लोगों से काफी अलग है। वे सिर्फ भरोसे पर नहीं क्वालिटी सर्विस देने पर विश्वास रखते हैं और जिम्मेदारी से कभी नहीं भागते। एक कंपनी का फाउंडर होते हुए भी आप उन्हें युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग सिखातें हुए देख सकते हैं। 

Damandeep Singh की कंपनी Traffic Tail क्यों है ख़ास

ऐसे बहुत सी कंपनी हैं जो डिजिटल मार्केटिंग(Digital Marketing) में काम कर रहीं हैं। लेकिन उनमे से बहुत काम ऐसी हैं जो अपने उसूलों पर चलते हुए अपने ग्राहक की जरूरत को समझे और लम्बे समय तक उन्हें सपोर्ट दे। डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस के साथ साल भर का मुफ़्त सपोर्ट देना सिर्फ व्ही कंपनी करती है जिसके लिए उसके ग्राहक मान्य रखते हों।

क्योंकि कोई कंपनी इतने लम्बे समय तक किसी को मुफ़्त सर्विस देने को बोझ नहीं उठाती। लेकिन गोरखपुर के Damandeep Singh ने अपनी कंपनी को ऐसे पेश किया है जिसकी मिसाल आज देश के बड़े बड़े पत्रकार नेहा सिंह राठौड़ जैसे इन्फ्लुएंसर्स और नामी बिज़नेस मैन दे रहे हैं।

कैसे शुरुआत हुई?

Damandeep Singh ने गोरखपुर से दिल्ली रहते हुए कोरोना महामारी(Corona Pendemic) में जूझते लोगों को समझा और जाना की वे अपने डिजिटल मार्केटिंग के अनुभव को कैसे Startups की मदद करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कोरोना के दौरान उन्होंने जाना कि पत्रकारों के पास उतनी तकनीकी जानकारी नहीं है कि वे लोगों कि हर समस्या को ऊपर तक पहुंचा पाएं। ऐसे में दमनदीप ने ठाना कि वे उन्हें डिजिटल जर्नलिज्म में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। 

क्या सर्विस देते हैं?

Damandeep Singh की कंपनी डिजिटल मार्केटिंग की हर सर्विस देती है। Website Development , Social Media Marketing , सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO),  Branding , Facebook Ads , PPC , Video Marketing इत्यादि सर्विस Traffic Tail की ख़ासियत है। 

डिजिटल जर्नलिज्म की जानकारी पत्रकारों को देने के लिए 7k Network की स्थापना 

Damandeep Singh ने देश के पत्रकारों को विशेष सौगात देते हुए 7k Network की स्थापना की है। 7k Network न केवल डिजिटल मीडिया की सर्विस देता है बल्कि न्यूज़ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए डिजिटल मीडिया(Digital Media) से जुड़ी जरूरी जानकारी भी देता है।

7k Network न्यूज़ पोर्टल(News Portal Development) बनाने से लेकर उसके रजिस्ट्रेशन एवं उससे पैसा कमाने तक की सुविधा प्रदम करता है। साथ ही पत्रकारों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग , ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग जैसी सुविधाएं भी देता है। कुल मिलकर 7k Network पत्रकारों को 360 डिग्री हल देता है। 

रोडमैप 

Damandeeep Singh की Traffic Tail की USP है की वे आगे आने वाले समय में startups पर इन्वेस्ट कर रहे लोगों पर ध्यान दें और उन्हें सही दिशा दिखाएं। कंपनी का कहना है की अगर नए संस्थापक और बिज़नेस अगर उनसे मदद लेना चाहते हैं तो वे उन्हें सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। 

 

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!