BIHAR:- बिहार शरीफ में हालात बेकाबू, लगाया गया कर्फ्यू

पटना- 02 अप्रैल। रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बिहार अब तक सुलग रहा है। रोहतास जिले के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में बवाल थम नहीं रहा। बिहारशरीफ में धारा 144 लागू होने के बावजूद शनिवार रात हुई गोलीबारी में गुलशन कुमार नामक युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू होने पर जिला प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा है।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने लोगों से घरों से न निकलने की अपील की है।पहड़पुरा, बड़ी दरगाह, खासगंज और मेहरपर इलाके से भी पथराव होने और गोली आवाज सुनी जाने की सूचना मिल रही है। । बताया गया है कि तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी है। हिंसा में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने कहा है कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब तक 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। लहेरी और बिहार शरीफ थाना में कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं। जिले में लगातार इंटरनेट सेवा बंद है।

उधर, सासाराम में भी हिंसा की चिंगारी बुझी नहीं है। शनिवार रात एक झोपड़ी के पास बम फटने की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सासाराम में स्थिति से निपटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। कुल 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 18 को जेल भेजा जा चुका है। मुंगेर जिले में शनिवार रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान छिटपुट हिंसा हुई है। इस हिंसा में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!