[the_ad id='16714']

मधुबनी के 7 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को मिले नये एचएम, डा. चंदन कुमारी बनी रांटी हाई स्कूल की एचएम

मधुबनी- 27 फरवरी। जिले में उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में एचएम (प्रधानाध्यापक) की पदस्थापना की गयी है। यह पद इन स्कूलों के लिए नवसृजित किये गये हैं। दरभंगा प्रमंडल में 39 एचएम में से मधुबनी जिले के 7 शिक्षकों को एचएम का दायित्व दिया गया है। इन सभी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही ये सभी एचएम क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में अपना योगदान भी दिया और उप निदेशक महेश प्रसाद सिंह के द्वारा इन सभी शिक्षकों को सोमवार को पदस्थापित विद्यालय में योगदान के लिए उपनिदेशक कार्यालय से अपराह्न में विरमित कर दिया गया। इसके तहत डा. चंदन कुमारी को उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांटी राजनगर में पदस्थापित किया गया है।

जबकि उउमावि मंगरौनी राजनगर में राकेश रंजन को पदस्थापित किया गया है। इसके तहत कपिल कुमार,प्रेम प्रकाश,कृष्णदेव यादव,उमेश कुमार साह व अन्य को एचएम के रुप में पदस्थापित किया गया है। शिक्षा उपनिदेशक डा. महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि स्कूलों में स्थायी एचएम की पदस्थापना से शैक्षणिक माहौल बेहतर होंगे साथ ही आधारभूत संरचना के निर्माण कार्यो में भी तेजी आयेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *