मधुबनी- 25 फरवरी। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिसैई गांव में स्वः सामुदायिक भवन के परिसर में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक परमेश्वर मंडल के अध्यक्षता एवं डॉ विजय चन्द्र घोष के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद शामिल हुए। बैठक में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन के विस्तार पर विमर्श के साथ पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी निर्माण को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए आसिफ अहमद ने कहा कि 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी बूथों पर बूथ कमेटी के निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा, वे युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं। कहा कि महागठबंधन की सरकार गरीब हितेषी है। कार्यक्रम को जदयू नेता आलोक कुमार,सोनफी सहनी,प्रखंड जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बच्ची कुमारी,जाकी पम्मू,राधे यादव समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर रामप्रीत मंडल,कारी चोपाल,चंद्र मंडल,विष्णुदेव यादव, सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया।
