बेतिया- 25 फरवरी। पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से आई एक महिला गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए बहुत आतुर थी। उसे गृहमंत्री को एक आवेदन देना था, लेकिन गृहमंत्री से सुरक्षाकर्मियों ने नहीं मिलने दिया था। इसका कारण यह था कि गृहमंत्री का लौरिया में पार्टी का कार्यक्रम था।
इधर महिला गृहमंत्री से मिलकर अपने मृत पति के स्थान पर अनुकंपा पर नौकरी की आस लेकर गृहमंत्री से मिलने आई थी। इस बाबत नरकटियागंज के वार्ड 9 से आई उमरावती देवी ने रोते बिलखते हुए कहा कि मेरे पति नरकटियागंज पोस्ट ऑफिस में 30 वर्षों से नौकरी कर रहे थे। अचानक उनकी मृत्यु हो गई। मैं दो वर्षों से लगातार पोस्ट ऑफिस में अनुकंपा के आधार नौकरी मांग रही हुं। वहां के पदाधिकारी मुझे भगा दे रहे हैं।
